बिलासपुर माँ वैष्णो देवी मंदिर बैमा नगोई (समय, दर्शन, इतिहास)

क्या आप बिलासपुर में विराजमान माँ वैष्णो देवी के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानने आये है, जिसे जम्मू कश्मीर में स्थित माँ वैष्णो देवी के तर्ज पर बनाया गया है. तो आप एकदम सही जगह पर आये है इस पोस्ट में हम आपको बिलासपुर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बतायेंगे जहाँ आप जा सकते है और अपने पुरे परिवार के साथ माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद पा सकते है. 

तो चलिए बिना देरी किये vaishno devi mandir bilaspur के बारे में जानते है जो एक छोटे से गाँव baima nagoi bilaspur में स्थित है. यहाँ हम आपको मंदिर के इतिहास से लेकर मंदिर के खुबसुरत दृश्य के बारे में भी बतायेंगे. जिसे आप यहाँ देखने आयेंगे साथ ही मुख्य मंदिर के अलावा यहाँ स्थित अन्य प्रसिद्ध मंदिर के बारे में भी जानेंगे. जिसके लिए हमारे साथ बने रहिये.

Article Highlights

CategoryDetails
NameVaishno Devi Mandir 
LocationDistrict – Bilaspur, Chhattisgarh
Distance15 km from District

Baima Nagoi Mandir Bilaspur | वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर

बिलासपुर में स्थित इस मंदिर के बारे में आप अवश्य जानते होंगे क्योकि यह मंदिर नवरात्रि के अवशर पर बहुत ज्यादा घूमी जाती है. इस मंदिर को जम्मू कश्मीर के कटरा में विराजमान माँ वैष्णो देवी के तर्ज पर बनाया गया है क्योकि बहुत से लोग जम्मू कश्मीर नही जा पाते. इस मंदिर के निर्माण के बाद से यहाँ भक्तों की बारे भीड़ देखि जाती है. लोग हरदिन यहाँ माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते है.

इस मंदिर की भव्यता है वास्तुकला जम्मू कश्मीर के माँ वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही देखने को मिलती है. क्योकि मंदिर के पुजारी बताते है की इस मंदिर के निर्माण में वहां के कारीगर आये थे और जिसने इस मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग दिया. आगे हम आपको मंदिर के इतिहास के बारे में भी बतायेंगे इसलिए पोस्ट में बने रहिए.
बात करें बैमा नगोई गाँव के इस माँ वैष्णो देवी मंदिर की जहाँ आपको माँ महामाया देवी की पिंडी रूप में अतभुत प्रतिमा देखने को मिलती है. वैसे मंदिर को पुरे दो हज़ार वर्ग फिट में बनाया गया है जहाँ आपको बहुत से अन्य देवी देवताओ के सुंदर प्रतिमा देखने को मिलते है. जिसे आप यहाँ आने के बाद देख सकते है और अपनी मनोकामना माँ वैष्णो देवी से मांग सकते है.

माँ वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर में स्थित है और यह मंदिर आपको बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर और बिलासपुर नया बस स्टैंड से 12 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग इस मंदिर को baima nagoi vaishno mandir के नाम से जानते है. क्योकि माँ वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर के बैमा नगोई गाँव के पास स्थित है. साथ ही यहाँ पहुचना भी बेहद आसान है.

अब चलिए आपको baima nagoi bilaspur के कुछ फोटोज दिखता हु जिसमे आप माँ देवी के सुंदर प्रतिमा को देख सकते है.

Baima Nagoi Mandir Photos 

Baima Nagoi Mandir History | मंदिर का इतिहास

बिलासपुर के इस माँ वैष्णो देवी मंदिर के बारे में कहा जाता है की इस मंदिर का निर्माण शर्मा परिवार ने किया है. जिसके पीछे एक कहानी है शर्मा परिवार के दो भाई जो माँ वैष्णो देवी मंदिर जो जम्मू कश्मीर में स्थित है वहाँ जाना चाहते थे. लेकिन हर बार मंदिर जाने के बीच किसी प्रकार का दिक्कत आ जाता था जीससे दोनों भाई माँ वैष्णो देवी मंदिर नही जा पाते थे.

फिर एक दिन ऐसा सैयोग बना की दोनों भाई बिना किसी परेशानी के माँ वैष्णो देवी मंदिर पहुच गये. जिसमे माँ वैष्णो देवी की कृपा थी. ऐसे ही कभी वैष्णो देवी मंदिर जाने का ख्याल आते तो कभी बिना परेशानी के चले जाते तो कभी जाना विफल हो जाता. फिर दोनों भाइयो ने सोचा हम लोग जब वहां इतनी मुस्किल से पहुचते है तो जिनके पास पैसे नही और जो गरीब है वो जम्मू के माँ वैष्णो देवी मंदिर कैसे पहुचेंगे.

तो दोनों भाइयो ने छत्तीसगढ़ में ही बिलासपुर शहर में जम्मू के वैष्णो देवी की तरह ही मंदिर बनाने का निर्णय लिया. जिसके लिए मंदिर को एक जैसा ही बनाने के लिए वहां के 5 कारीगरों को बुलाया गया. और माँ वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर में 2017 से निर्माण करना प्रारंभ हुआ जिसे बनने में 5 साल लग गये. बिलासपुर में स्थित इस मंदिर का पूर्ण रूप से निर्माण 23 जून 2023 को पूर्ण हुआ.

कारीगरों ने मंदिर का निर्माण 2 हजार वर्ग फिट के विशाल क्षेत्र में बनाया है यहाँ आपको माँ वैष्णो देवी की पिंडी रूप में अतभुत प्रतिमा देखने को मिलती है. जिसे गुफा के अंदर विराजित किया है. साथ ही यहाँ आपको अन्य प्रसिद्ध देवी देवताओ के मंदिर भी देखने को मिलते है जिसकी अपनी अलग भव्यता है. 

अब चलिए इस baima nagoi vaishno devi mandir bilaspur के कुछ प्रश्नों के बारे में भी जान लेते है जिसे ज्यादातर लोग पूछते है.

वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर में कहाँ स्थित है?

बिलासपुर में स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर आपको बिलासपुर से 10 किलोमीटर दूर बैमा और नगोई गाँव में देखने को मिलता है. जहाँ माँ वैष्णो देवी की अतभुत प्रतिमा विराजमान है जिसे जम्मू कश्मीर के माँ वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज में बनाया गया है.

वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर कैसे पहुचें?

माँ वैष्णो देवी मंदिर आपको बिलासपुर में देखने को मिलता है जो बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से मात्र 15 किलोमीटर और बिलासपुर के नये बस स्टैंड से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है यहाँ आप टैक्सी या बस की सहायता से बड़ी आसानी से पहुच सकते है.

वैष्णो देवी मंदिर बिलासपुर का निर्माण कब हुआ?

मंदिर के पुजारी बताते है की इस वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण शर्मा परिवार के द्वारा कराया गया है. मंदिर का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और यह 23 जून 2023 को पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ.

वैष्णो देवी मंदिर में कौन कौन से मंदिर है?

बिलासपुर के वैष्णो देवी मंदिर में आपको मुख्य मंदिर माँ महामाया देवी मंदिर के अलावा श्री गणेश मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम सीता मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, के अलावा माँ दुर्गा के सभी बहनों की सुंदर प्रतिमा और भव्य मंदिर देखने को मिलती है.

निष्कर्ष

यदि आप बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है और आप vaishno devi mandir bilaspur की तलाश कर रहे है या फिर मुख्य मंदिर जो जम्मू कश्मीर में स्थित है वहां नही जा पा रहे है. तो बिलासपुर में स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है जहाँ आप माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकते है. यह मंदिर baima nagoi mandir के नाम से जानी जाती है जहाँ आप बड़ी आसानी से किसी भी यात्रा के साधन द्वारा पहुच सकते है.

Leave a Comment