बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित 20+ घुमने की जगहे है जिनके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे। जिनमे शामिल है धार्मिक स्थल, पिकनिक स्पॉट, चिड़ियाघर साथ ही शौपिंग मॉल। ये सारी जगहे उन लोगो के लिए है जो tourist places near Bilaspur within 50 kms सर्च करते रहते है, लेकिन अब उनको ये सब करने की जरूरत नही है। इस पोस्ट में bilaspur me ghumne ki jagah सारी जगहे Cover की गयी है, जो की बिलासपुर जिले में स्थित है।
Introduction
इस पोस्ट में हम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित सभी बिलासपुर पर्यटक स्थल की बात करेंगे। जिससे की आप अगर उस जगह के आसपास हो तो आप वहां जा सके। साथ ही हम 100 किलोमीटर के पास के bilaspur me ghumne ki jagah near me की सूची देंगे जिससे आपको और आसानी होगी।
यह सभी स्थल Top Rated है जिससे की आपको वहां जाने पर निराशा नही होगी। और आपको वहां कब जाना चाहिए इसकी भी जानकारी देंगे। साथ ही इस पोस्ट में आपको पिकनिक स्पॉट नियर बिलासपुर की शानदार जगह भी मिल जाएगी या आप near me ghumne ki jagah ढूंड रहे है तो भी यहाँ सब मिल जायेगा.
चलिए जानते है बिलासपुर के जगहों के बारे में –
बिलासपुर में घुमने की जगह | Ghumne ki Jagah Near me
यदि आप बिलासपुर छत्तीसगढ़ में घुमने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश में है, तो मैंने आपके लिए 20 से ज्यादा bilaspur me ghumne ki jagah सुझायी है, नीचे बताई गई यह सभी जगह उन लोगो के लिए है, जो बिलासपुर में ghumne ki jagah near me सर्च करते रहते है। जहाँ आप घुमने जा सकते है –
बिलासपुर में घूमने की जगह –
1. Ratanpur Mahamaya
बिलासपुर से रतनपुर की दूरी 25 किलोमीटर है। रतनपुर में स्थित मां महामाया का मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है, क्योंकि यह 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है। रतनपुर महामाया मंदिर में माता सती का दाहिना कंधा गिरा था। जिसके कारण रतनपुर के महामाया मंदिर से लोगों की बड़ी आस्था जुडी हुई है।
रतनपुर के महामाया मंदिर का निर्माण 12-13 सदी में राजा रत्नदेव प्रथम के द्वारा किया गया था। जो आज ना कि छत्तीसगढ़ में पूरे भारत में विख्यात हैं यहां दूर-दूर से भक्त चैत्र और कुंवार की नवरात्रि में मां महामाया देवी के दर्शन करने के लिए आते हैं।
2. Khutaghat Dam
बिलासपुर से खुटाघाट की दुरी 31 किमी है। यह ghumne ki jagah near me का एक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है साथ ही एक पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप अपने दोस्त से परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं खुटाघाट डैम को संजय गांधी जलाशय के नाम से बनाया गया है।
बरसात के दिनों में खुटाघाट डैम एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट होता है जहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग तथा नेचर की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। बिलासपुर में घूमने लायक जगह ढूंढने वाले लोगों के लिए यह जगह परफेक्ट है।
3. Kanan Pendari Zoo Park
बिलासपुर से कानन पेंडारी की दूरी 10 किलोमीटर है। यह बिलासपुर में स्थित सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में से एक है। कानन पेंडारी को मिनीजू का दर्जा वर्ष 2005 में मिला। जिसके कारण लोगों में यहां आने के लिए उत्सुकता बढ़ी।
यदि आप जू जैसी जगह में जाने के शौकीन है तो बिलासपुर में स्थित कानन पेंडारी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। ध्यान दें कि कानन पेंडारी सोमवार के दिन बंद रहता है।
4. Kotmi sonar Crocodile park
कोटमी सोनार क्रोकोडाइल पार्क बिलासपुर से 33 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिल जाता है और यह जांजगीर चांपा जिले से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कोटमी सोनार क्रोकोडाइल पार्क का निर्माण 6 में 2006 में हुआ है जिसे श्री डॉ रमन सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया था। यह कोटमी क्रोकोडाइल पार्क 200 एकड़ की जमीन पर है जिसमें 85 एकड़ जमीन पर जलाशय उपलब्ध है, वहीं पर 200 से अधिक मगरमच्छ सुरक्षित है।
कोटमी सोनार में मगरमच्छ बहुत पहले से रहते हुए आ रहे हैं लेकिन एक घटना के बाद इस जगह को मगरमच्छ संरक्षण केंद्र बनाया गया। जिसके कारण कोटमी सोनार गांव प्रसिद्ध हुआ और यहां देश-विदेश से प्रतिवर्ष 40 से 50 हजार पर्यटक घूमने आते हैं।
5. Girjabandh Hanuman Temple
बिलासपुर से गिरजाबंध हनुमान मंदिर की दूरी 25 किलोमीटर है। यह हनुमान जी की सभी मंदिरों में से अलग है इसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। आपको यह हनुमान मंदिर रतनपुर गांव में देखने को मिल जाएगा।
गिरजाबंध हनुमान जी की पूजा स्त्री स्वरूप में की जाती हैं यहां की ऐसी मान्यता है कि यहां स्थापित हनुमान जी की मूर्ति स्त्री स्वरूप में करीब 10000 साल पुरानी है। जिसकी पूजा उसी स्वरूप में आज तक लोग करते आ रहे हैं। और कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाते।
6. Marhi Mata Temple
मरही माता मंदिर की बिलासपुर से दूरी 103 किलोमीटर है यह मंदिर ब्रिटिश शासन से चली आ रही धार्मिक तथा ऐतिहासिक मंदिर है। जो बिलासपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा लोगों की मंदिर के ऊपर बड़ी आस्था है।
मरही माता मंदिर की स्थापना 17 जुलाई 1981 में ब्रिटिश शासन में किया गया था। जिसमें माता की मूर्ति नीम के पेड़ के नीचे स्थित है, यहां हर दिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त मां मरही माता के दर्शन के लिए आते हैं। यहाँ आप भी अपने पुरे परिवार के साथ इस धार्मिक स्थल में आ सकते है।
7. Energy Park
बिलासपुर से एनर्जी एजुकेशन पार्क की दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर है। जो बिलासपुर के लोगों के लिए खास बनाया गया है, जहां लोग मॉर्निंग में व्यायाम तथा अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से थोड़ी राहत पा सके।
यदि आप बिलासपुर के पास घूमने की जगह तलाश में है तो बिलासपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर यह ऊर्जा पार्क आपको देखने को मिल जाएगा जहां आप अपने दोस्त और परिवार के साथ मौज मस्ती करने जा सकते हैं। यह ऊर्जा पार्क सभी उम्र के लोगो के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
8. Madku Dweep
बिलासपुर से मदकू द्वीप की दूरी 35 किलोमीटर है। यह बिलासपुर के पर्यटक स्थल के अलावा भी एक धार्मिक स्थल भी है जहां ऐतिहासिक तथा धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई है। जहां आप आप आकर ऐसे अंगूठे स्थल की सैर कर सकते हैं।
मदकू द्वीप एक खूबसूरत जंगल के बीच शिवनाथ नदी से घिरा हुआ स्थल है। मदकू द्वीप दो भागों में शिवनाथ नदी के बहाव के कारण बटा हुआ है। जिसका पहला हिस्सा 35 एकड़ तथा दूसरा हिस्सा करीब 50 एकड़ का है।
मैंने आपको बताया था कि मदकू द्वीप ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल है जहां पहले ऋषि आत्मा रहा करते थे। जिसका अवशेष सन 2011 में उत्खनन के दौरान पाया गया है।
9. Bubble Island
बबल आइलैंड बिलासपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह वाटर पार्क बिलासपुर के सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक है। यहाँ पर लोगो की भीड़ काफी लगी रहती है, लोग यहाँ मानसून के दौरान आना पसंद करते है।
इसके आलावा लोग यहाँ गर्मियों के दौरान भी आते और अपने परिवार तथा अपने दोस्त के साथ वाटर पार्क का मज़ा लेते है। यदि आप बबल आइलैंड जाने की सोच रहे है तो आप bubble island bilaspur ticket price की चिंता ना करें क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही काम होता है जो हर आम आदमी के लिए अफॉर्डेबल है।
10. Wonder world
बिलासपुर से वंडर वर्ल्ड की दूरी 11 किलोमीटर है। या एक बहुत ही सुंदर वाटर पार्क है जहां आप मानसून या गर्मियों के दिनों में भी अपने दोस्त के साथ मौज मस्ती करने आ सकते हैं।
कानन पेंडारी चिड़ियाघर के पास वंडर वर्ल्ड वाटर पार्क आपको देखने को मिल जाता है जिससे कि आप कानन पेंडारी घूमने के बाद वंडर वर्ल्ड में वाटर पार्क का आनंद उठा सकते हैं।
11. River View Point
बिलासपुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर नदी व्यू पॉइंट स्थित है। यह नदी व्यू पॉइंट अरपा नदी के किनारे तथा गोल बाजार के पास स्थित है यह एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां हर शाम लोग आना पसंद करते हैं। नदी व्यू पॉइंट में 168 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराता है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
यह फ्लैग भारत के 9वे सबसे ऊंचे फ्लैग में से एक है। इसके पास में आपको खाने-पीने के बहुत से आइटम देखने को मिल जाते हैं जिससे कि आपके यहां घूमने में दिक्कत नहीं होगी।
12. Devrani Jethani Temple
बिलासपुर जिले में देवरानी जेठानी मंदिर स्थित है। तथा बिलासपुर से देवरानी जेठानी मंदिर की दूरी 27 किलोमीटर है। यह मंदिर शरभपुरी शासको की दो रानियों के द्वारा निर्माण कराइ गयी है तथा यह मंदिर महादेव शिव को समर्पित हैं।
देवरानी जेठानी मंदिर को 4-5 वी शताब्दी का बताया जाता है, मंदिर में स्थित मूर्ति की ऊंचाई 7 फीट तथा चौड़ाई 4 फिट है जो लगभग 8 टन वजनी है। इस मंदिर में प्रसिद्ध छठी शताब्दी की रूद्र शिव प्रतिमा स्थापित है।
यह एक दुर्लभ महादेव रूद्र शिव की प्रतिमा है जिनका जिग्र शास्त्रों में भी देखने को नहीं मिलता।
13. Vishal Mega Mart
विशाल मेगा मार्ट बिलासपुर में आपको कई जगह देखने को मिल जाते हैं। जो बिलासपुर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विशाल मेगा मार्ट में आपको सिर्फ शॉपिंग के आइटम आपको देखने को मिल जाते हैं।
बिलासपुर के विशाल मेगा मार्ट में आपको बहुत से ब्रांडेड आइटम देखने को मिल जाते हैं। जिसमें बहुत से कैटिगरीज होते हैं जैसे कपड़े, ग्रॉसरी आइटम्स, बर्तन के समान, सजावट के समान इसके अलावा और बहुत कुछ।
14. City mall 36
बिलासपुर से सिटी मॉल 36 की दूरी 2 किमी है। यह famous मालो में से एक है। जहाँ लोग शौपिंग करने और मूवीज देखने के लिए आते है। अगर आप भी यहाँ अपने दोस्त के साथ मूवी या fun करने आना चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प होगा।
सिटी मॉल 36 में आपको शॉपिंग करने की सुविधा भी मिल जाती है जहां आप अपने दोस्त का परिवार के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं और यहां आपको रेस्टोरेंट भी देखने को मिल जाता है।
15. Malhar
मल्हार से बिलासपुर की दूरी 30 किलोमीटर है जहां हर साल लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है। यदि आप आप बिलासपुर के पर्यटक स्थल तथा आसपास की पिकनिक स्पॉट की तलाश में है तो बिलासपुर जिले में स्थित मल्हार आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
मल्हार में आपको बहुत से पर्यटक स्थल देखने को मिल जाते हैं जहां आप पूरा दिन यहां की सुंदर जगह का भ्रमण करेंगे तथा यहां आपको बहुत सी ऐतिहासिक स्थल धार्मिक स्थल भी देखने को मिल जाएगी जिससे कि आपको वहां अलग ही शांति प्का अनुभव होगा।
16. Rama Magneto mall
बिलासपुर से रामा मैग्नेटो मॉल की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। रामा मैग्नेटो मॉल बिलासपुर का सबसे बड़ा मॉल है। यह बिलासपुर का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं।
यदि आप बिलासपुर के आसपास एक अच्छी जगह की तलाश में है तो यह खूबसूरत माल आपको बहुत ही पसंद आएगी जहां आप अपने दोस्त के साथ मूवी तथा वेब सीरीज जैसे एंटरटेनमेंट की चीजे देख सकते हैं।
17. Rudra Shiva Statue
बिलासपुर के मल्हार में आपको महादेव की ऐसी प्रतिमा देखने को मिल जाती हैं जिनका जिक्र आपको शास्त्रों में भी देखने को नहीं मिलता। यह आपको बिलासपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिल जाता है।
रुद्र शिव प्रतिमा की एक विशेष पहचान है तथा इसकी भूमिका अहम है यह प्रतिमा आज से 1500 साल पुरानी है जिसकी ऊंचाई 9 फीट तथा यह प्रतिमा 5 टन वजनी है। भगवान रुद्र शिव की प्रतिमा में अलग-अलग तरह के पशुओं का समायोजन देखने को मिलता है।
यदि आप ऐसे ही ऐतिहासिक तथा धार्मिक मान्यताओं वाली जगह में जाना पसंद करते हैं तो मल्हार में स्थित रूद्र शिव प्रतिमा को देखना आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
18. Bilasa Tal Vasundhara Garden
बिलासपुर से बिलासा ताल की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। यहां आपको प्रकृति की हरियाली देखने को मिल जाएगी। यह जगह उन व्यक्तियों के लिए है जो बिलासपुर के आसपास घूमने की जगह के बारे में पूछते रहते हैं।
बिलासा ताल एक पर्यटक क्षेत्र भी हैं जहां आप अपने बच्चों को भी ले जा सकते हैं यहां सुंदर रेत की संरचनाएं हैं। यहां का वातावरण सभी के लिए अनुकूल है जिसमें आपको स्विमिंग पूल भी देखने को मिल जाता है।
यहां पहुंचना बहुत ही आसान है बिलासा तालाब को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिल जाता है। जहां आप ऑटो बस रिक्शा किसी से भी जा सकते हैं।
19. Ghongha (kori) Dam
बिलासपुर जिले के कोटा तहसील में एक बहुत ही खूबसूरत जलाशय मौजूद हैं जिसे कोरी डैम या फिर घोंघा जलाशय कहते हैं। बिलासपुर से कोरी डैम की दूरी 37 किलोमीटर है। यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है।
घोंघा जलाशय परसदा नामक गांव के पास स्थित है। यहां लोग मांग पूर्णिमा और नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्त के साथ जाना पसंद करते हैं।
20. Smriti Van Udyan
बिलासपुर से 6 किलोमीटर की दूरी पर गांधी स्मृति वन स्थित है। यह स्मृति वन बिलासपुर में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन पर्यटक स्थल है तथा यह एक पिकनिक स्पॉट भी है। जो 56 हेक्टेयर की भूमि पर बनाया गया है।
यह उद्यान प्रकृति प्रेमियों के लिए एक वरदान है जहां आपको बहुत ही खूबसूरत तरह के पौधे जिनके 50 प्रजातियां विद्यमान है। यहां आपको अलग-अलग तरह के मूर्तियां देखने को मिल जाती है, जो स्मृति उद्यान को और खूबसूरत बनती हैं। यह बिलासपुर में घूमने की जगह पूछने वाले लोगों के लिए ही हैं।
21. Achanakmar Wildlife Sanctuary
बिलासपुर से अचानकमार वन्य जीव अभ्यारण की दूरी 70 किलोमीटर है। बिलासपुर में स्थित यह वन्य जीव अभ्यारण लोगों के द्वारा सबसे अधिक जाने वाला अभ्यारण है जो 557 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाला अभ्यारण है।
अचानकमार वन्य जीव अभ्यारण सन 1975 में स्थापित हुआ था लेकिन अचानकमार अमरकंटक संरक्षित जैव मंडल का भाग सन 2005 में बना। उसके बाद इस अभ्यारण को 2009 में टाइगर रिजर्व के अंतर्गत घोषित कर दिया गया।
यह अभ्यारण उन लोगों के लिए है जो बिलासपुर के आसपास वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी की तलाश में होते हैं जहां वह लोग जंगली जानवरों को देख सके और आनंद उठा सकें।
Tourist Places near Bilaspur within 100 kms
नीचे मैंने बिलासपुर के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची दी है जहां आप जा सकते है –
- महामाया मंदिर
- दिनेशपुरी मंदिर
- गिरजाबांंध हनुमान मंदिर
- वनदेवी मंदिर
- देवरानी जेठानी मंदिर
- मरही माता मंदिर
यहाँ मैंने बिलासपुर के 100 किमी के पास के पर्यटन स्थल की सूची दी है जिनमे आपको पिकनिक स्पॉट, चिड़ियाघर, बिलासपुर के प्रसिद्ध मंदिर साथ ही शौपिंग मॉल जैसी जगहे देखने को मिल जाएँगी।
Wildlife areas
- Achanakmar Wildlife Sanctuary
- Kanan Pendari Zoo Park
Picnic Spot near Bilaspur
यहाँ नीचे मैंने पिकनिक स्पॉट नियर बिलासपुर की सूची दी है जहां आप जा सकते है –
- Kutaghat Dam
- Madku Dweep
- Kori Dam
- Smriti Van Udyan
- Kota Dam
- Energy Park
- Kanan Pendari Zoo Park
Best places to visit in Bilaspur with family
यहाँ नीचे मैंने फैमिली के साथ बिलासपुर में घुमने लायक जगह की सूची दी है –
- Bubble Island
- Kanan Pendari Zoo Park
- Wonder World
- Energy Park
- Smriti Van Udyan
- Kori Dam
Places to visit in Bilaspur for couples
- River View Point
- Smriti Van Udyan
- Energy Park
- Kutaghat Dam
- Kanan Pendari Zoo Park
Best Mall in Bilaspur
- Rama Magneto Mall
- City Mall 36
- Vishal mega Mart
Nearby places to visit in Bilaspur
- Sirpur
- Raipur
- Durg-Bhilai
- Amarkantak
Best time to visit Bilaspur
यही आप नई नई जगहों में घूमना पसंद करते है, तथा आप इस प्रकार बिलासपुर के पर्यटक स्थलों की सैर करना चाहते है। लेकिन आपको यह नही पता है की बिलासपुर घुमने का सबसे अच्छा समय कब है?
तो आप चिंता न करे हम आपको बतायेंगे की बिलासपुर कौन से समय में घूमना चाहिए जिससे की आप उस समय पर्यटन का मज़ा ले पाए। तो चलिए जानते है –
1. The summer months (April to June):
गर्मियों के दिनों में बिलासपुर घूमना भी एक अच्छा विकल्प है, जहां आप ऊची वादियों में ट्रेकिंग का आनन्द उठा सकते है।
2. The monsoon season (July to September):
मानसून के दिनों में बिलासपुर घूमना सभी लोगो के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है क्योकि इस समय मौसम बड़ा सुहाना होता जिससे आप अच्छी और खुबसूरत जगहों की सैर कर सकते है।
How to reach Bilaspur (बिलासपुर कैसे पहुचे?)
यदि आप बिलासपुर के निवासी है तो आपको इन जगहों तक पहुचना बहुत ही आसन होगा आप बाइक , ऑटो या टेक्सी से बिलासपुर पहुच सकते है।
अगर आप बिलासपुर के बाहर के रहने वाले है तो नीचे दिए गये यात्रा के साधन से आप बिलासपुर पहुच सकते है-
By Train ( ट्रेन द्वारा) – आप ट्रेन की सहायता से आसानी से बिलासपुर तक पहुंच सकते हैं क्योंकि बिलासपुर पहुंचने के लिए बहुत से ट्रेन उपलब्ध है जिससे आप यहां पहुंच सकते हैं।
By Air ( हवाई यात्रा से ) – आप हवाई जहाज की मदद से भी बिलासपुर तक पहुंच सकते हैं क्योंकि बिलासपुर पहुंचने के लिए बहुत से हवाई जहाज उपलब्ध है जिससे आप यहां पहुंच सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा विकल्प है।
By Bus ( बस से ) – बिलासपुर पहुंचने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है ताकि आप यहां पहुंच सकें और इस और बिलासपुर में स्थित पर्यटक स्थल की सैर कर सकते है।
Conclusion
यह रही tourist places near Bilaspur की सभी जगहों के नाम जो आपको उपर देखने को मिल जायेगा जिसको मैंने अच्छे से समझाया है। यही आप बिलासपुर में घुमने की जगह की तलाश में है तो यह सारी जगह आपके लिए है जहां आप अपने दोस्त और परिवार के साथ जा सकते है। और अब से आप bilaspur me ghumne ki jagah सर्च करना बंद कर दीजिये क्योकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कभी इसकी जरूरत नही पड़ेगी। तो घूमिये अ[ने परिवार के साथ इन दी गयी जगहों पर।