Puno Trampoline Park Raipur | Timing | Activities | Price

दोस्तों यदि आप रायपुर छत्तीसगढ़ में अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जाने के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में है तो मैंने आपके लिए रायपुर में स्थित एक एडवेंचर से भरी जगह के बारे में इस पोस्ट में बताया है जिसे आप देख सकते है हमने इस पोस्ट में साडी जानकारी दी है जो आपके लिए important है।

वैसे मई बात कर रहा हु puno raipur – adventure & trampoline park raipur की जो की एक शानदार जगह है। जहाँ आप अपने व्यस्त जीवन सैली से कुछ समय के लिए राहत पाने जा सकते है। यह आपको एक रोमांच यात्रा से भर देगा यदि आप यहाँ जाते है तो।

चलिए बिना देरी किये इस जगह के बारे में जानते है और आपको इस adventures जगह के बारे में बताते है।

Puno Raipur – Adventure & Trampoline Raipur

क्या आप फन की तलाश में तो puno raipur में स्थित है एक शानदार रोमांच से भरी जगह है जहाँ बच्चे से लेकर बड़े मस्ती करने जा सकते है यहाँ आपको तरह तरह के games मिल जाते है। जिसे आप यहाँ आने के बाद खेल सकते है यह एक उपयुक्त स्थान है जहाँ आप फुल मस्ती कर सकते है।

यहाँ बहुत से games ऐसे design किये गये है जो आपको असली का एडवेंचर फिल कराती है और आपको ऐसा लगता है की आप आप किसी साहसी गतिविधियों के यहाँ कर रहे है यह जगह बच्चो को सबसे ज्यादा पसंद आती है। क्योकि यहाँ उनके लिए बहुत सारी तरह तरह की चीजें है जिसे वो करके फुल एन्जॉय कर सकते है।

यहाँ आपको Ninja Course, Sky stepper, Donut slide, Rope course, free Jump arena, 3D Needle, Crazy Jump जैसे बहुत सारे games देखने को मिल जाते है, जो आपको एक बेहतरीन अनुभव देता है। यहाँ आपको इन सारे गेम्स के आलावा भी 30 से ज्यादा activities करने को मिल जाते है जो आपको यहाँ आने के बाद पता चलेगा।

Where is Puno in Raipur

यदि आप सोच रहे है की यह पूनो एडवेंचर trampoline park कहाँ है तो यह puno raipur – adventure & trampoline park raipur में स्थित है जो आपको बलोदा बाज़ार रोड में देखने को मिल जाता है। puno raipur location Fantasy Square, 778/3 & 778/52 Opposite Ambuja Mall, Vidhan Sabha Rd, Mowa, Raipur, Chhattisgarh 492007 है जहाँ आप बड़ी आसानी से किसी भी यात्रा के साधन द्वारा पहुच सकते है।

Puno Raipur Photos

नीचे मैंने आपके लिए puno raipur की तस्वीरें दी हुई है जिसे आप देख सकते है और अपने दोस्तों के साथ इस बेहतरीन जगह पर जाने का प्लान बना सकते है चाहे तो आप यहाँ आपने परिवार के साथ भी जा सकते है। 

Puno Raipur Timing

अब आप जानना चाहते होंगे की इस जगह के खुलने का समय कब और कितने बजे का है तो नीचे आपको puno raipur opening time के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे आप देख सकते है और अपने दोस्त के साथ जा सकते है।

Weekdays (दिन)Time (समय)
Monday12:30–10 pm
Tuesday12:30–10 pm
Wednesday12:30–10 pm
Thursday12:30–10 pm
Friday12:30–10 pm
Saturday12:30–10 pm
Sunday12:30–10 pm

Puno Raipur Ticket Price 2024

अब जानते है trampoline park raipur ticket price की पूरी सूची के बारे में हम आपको यहाँ के बहुत से activities के प्राइस के बारे में बतायेंगे जिससे की आप अपने बजट के हिसाब से यहाँ आ सके और अपने दोस्तों के साथ फुल मजे कर सके। 

Time Duration (Minutes)Weekdays (Mon-Thu)Weekends (Fri-Sun)
Kids90Rs. 800.00Rs. 900.00
120Rs. 1000.00Rs. 1100.00
150Rs. 1200.00Rs. 1300.00
Adult90Rs. 1100.00Rs. 1250.00
120Rs. 1400.00Rs. 1550.00
150Rs. 1650.00Rs. 1800.00

इस सूची को अच्छे से देख लीजिए और अपने बजट के मुताबिक यहाँ अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आकर यहाँ के बेस्ट adventures games का आनंद उठा सकते है। 

यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो आप इसके official website – funatpuno.com पर जाकर बुक कर सकते है। यहाँ आपको समय समय पर अच्छे अच्छे डिस्काउंट देखने को मिलने है जिसे भी आप मिस न करें और आज ही अपना ticket book करें।

Conclusion

मै आपसे यदि कहूँगा की puno raipur – adventure & trampoline park raipur एक बहुत ही शानदार मनोरंजन स्थल है जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जाकर एक यादगार पल बिता सकते है। बात करे Puno Raipur Tickets Price की तो यह भी परफेक्ट है यहाँ आपको 30 से भी ज्यादा बेहतरीन गेम्स मिल जाते है जिसे आप यहाँ आने के बाद खेल सकते है। आपको बता दू की यह पार्क रायपुर का सबसे बड़ा trampoline park raipur है तो देर किस बात की यदि आप रायपुर के निवासी है और आप फन एडवेंचर की तलाश में है तो पूनो रायपुर एडवेंचर पार्क आपके लिए एक खजाने से कम नही है और आपको यहाँ एक बार जरुर आना चाहिए।

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a Comment